उत्पादन प्रोत्साहन लाभांश में भेदभाव, की गई शिकायत
कोरबा। एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट के द्वारा वर्ष 2023-24 का उत्पादन प्रोत्साहन लाभांश करीब 3 करोड़ 34 लाख 85 हजार 883 रुपये लगभग 2080 कर्मचारियों को वितरित किया जा रहा है। इसे लेकर अन्य गेवरा एरिया कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।
गेवरा क्षेत्र के प्रोजेक्ट खदान में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 100 फीसदी तो वहीं गेवरा प्रोजेक्ट के ऑफिस में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 50 फीसदी के हिसाब से लाभांश दिया जा रहा है। गेवरा एरिया में इस लाभांश से सिविल विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग सुरक्षा विभाग और चिकित्सालय के कर्मचारी करीब 395 कर्मचारी अछूते रह जाएंगे। इसे लेकर इन विभागों के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उनकी मानें तो उत्पादन में उनका भी कहीं न कहीं योगदान रहता है। लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर इंटक के क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर वर्ष 24-25 में मिलने वाले लाभांश को सभी को समान रूप से वितरित करने का आग्रह किया है।