December 23, 2024

कोरबा लोकसभा के सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां शून्य


0 दूसरे कार्यकाल के लिए बैठकों में जाएंगे प्रतिनिधि


कोरबा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने बताया कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए वर्ष 2019 से 2024 तक के कार्यकाल के लिए उनके द्वारा की गई सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को शून्य कर दिया गया है। सांसद ने कहा कि विभिन्न विभागीय बैठकों के लिए सांसद की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए समय-समय पर नाम प्रेषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि सांसद के द्वारा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोरबा, जीपीएम और एमसीबी जिले के विभिन्न विभागों में अपनी ओर से बैठकों में शामिल होने तथा आम जनता की समस्याओं को सुनने व उन तक पहुंचाने के लिए प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्तियां की गई थी। उन सभी नियुक्तियों को फिलहाल शून्य कर दिया गया है। सांसद ने कहा है कि विभागीय बैठकों में शामिल होने के लिए उनके द्वारा प्रतिनिधि समय-समय पर घोषित किए जाएंगे। सांसद ने कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि जनसमस्याओं के मामले में उन तक अगर कोई बात पहुंचाने की कोशिश करें तो उसमें आम जन की मदद अवश्य करें।

Spread the word