December 23, 2024

बारिश से पहले मेंटेनेंस फिर भी बार-बार गुल हो रही बिजली

0 विद्युत विभाग के मेंटेनेंस की खुली पोल
कोरबा।
विद्युत विभाग ने बारिश के सीजन में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बाधित नहीं हो, इसके लिए शहरी क्षेत्र में अलग-अलग दिनों में मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली बंद कर दी गई थी। इस दौरान लोगों को उमस गर्मी से परेशान होना पड़ा था। इस मेटेनेंस का बारिश ने पोल खोल दी है। बारिश नहीं होने पर भी बिजली बंद हो जाती है।
बारिश के साथ बिजली आपूर्ति व्यवस्था ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मंगलवार-बुधवार की रात शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बंद रही। इस दौरान लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। शहरी क्षेत्र के तुलसीनगर, दर्री और पाड़ीमार जोन कार्यालय क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था का बुरा हाल है। शहर के पाड़ीमार जोन क्षेत्र के कृष्णानगर, मानिकपुर, एमपी नगर, बुधवारी, काशीनगर से लेकर दर्री जोन क्षेत्र के सर्वमंगलानगर दुरपा, दर्री, कुसमुंडा में रात भर बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान हुए। इसी तरह की स्थिति तुलसीनगर जोन क्षेत्र के पुरानी बस्ती, तुलसीनगर, राताखार, सीतामढ़ी, संजय नगर सहित अन्य इलाके में बिजली बिजली बार-बार आती-जाती रही। हालांकि विभाग का दावा है कि बारिश के कारण किसी लाइन पर दिक्कतें नहीं आए इसके लिए बिजली बंद की गई थी। कई स्थान पर ट्रांसफॉर्मर, लाइन में खराबी आ गई थी। इसकी सूचना विभाग को दी गई, लेकिन कर्मचारी समय पर नहीं मौके पर नहीं पहुंचे। हालांकि बारिश कम होने के बाद कर्मचारियों ने सुधार का काम शुरू किया।

Spread the word