November 22, 2024

मवेशियों के जमावड़े से सर्वमंगला पुल मार्ग से आवाजाही हुई मुश्किल

कोरबा। सर्वमंगला पुल से बरमपुर चौक तक की लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क पर आवाजाही मुश्किल हो गया है। चौड़ीकरण होते ही चालक भारी वाहनों को बीच सड़क पर मनमाने ढंग से खड़ी कर रहे हैं। धूल के गुबार और मवेशी के जमावड़े के चलते हर पल हादसे की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है।
इस मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम जारी है। मार्ग पर कोयला से लदी भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव है। गाड़ी से कोयला के कण जमीन पर गिर रहे हैं। इस कारण सड़क पर धूल की मोटी परत जम गई है। पुल पर सड़क के फुटपाथ पर सुबह से देर रात तक मवेशियों का जमावड़ा रहता है। बारिश थमते ही भारी वाहनों के तेज रफ्तार वाहनों के बीच धूल के गुबार ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दोपहिया वाहन चालकों की आंखों में धूल के कण चली जाती है। धूल की वजह से अन्य वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं पड़ती। इससे हर पल हादसे की आंशका बनी रहती है। इधर सर्वमंगला और बरमपुर चौक के जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब स्थिति यह है कि चौक पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जबकि यह गेवरा, कुसमुंडा, दीपका, बांकीमोंगरा सहित अन्य उपनगरीय व ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। मार्ग पर देर रात तक लोगों की आवाजाही होती है।

Spread the word