December 23, 2024

9 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस…

कोरबा। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राठिया (कंवर) विकास समिति एवं सर्व आदिवासी समाज विकासखंड करतला व कोरबा के तत्वाधान में 9 अगस्त शुक्रवार को सद्भभावना भवन करतला में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूल सिंह राठिया व अध्यक्षता राठिया (कंवर) समाज सुधार समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राठिया उपस्थित रहेंगे । शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे से छातापाठ मंदिर एवं ठाकुरदेव देवरास करतला में पूजा अर्चना कर मोटरसाइकिल रैली निकली जाएगी। रैली चंपा, चोरभट्ठी, कछार, तराईमार, कुदमुरा, चचिया, लूदुखेत, धौंराभाठा, बताती, कोरकोमा, कोई, कोटमेर से होते हुए दोपहर 1 बजे वापस करतला पहुचेगी।ततपश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अतिथियों का उद्बोधन भाषण दिया जाएगा ।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में दुबराज सिंह राठिया, मानसिंह राठिया, मनमोहन सिंह राठिया, यादन सिंह राठिया, करम सिंह राठिया, जय कृष्ण राठिया, नरेश्वर सिंह राठिया, रामलाल कंवर, सागर सिंह राठिया, ऋषि राठिया, चनेशराम राठिया, गोवर्धन राठिया, रामलाल राठिया, बृजलाल राठिया, सत्यपाल राठिया के साथ क्षेत्र के समाज प्रमुख लगे हुए हैं। उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता मानसिंह राठिया ने दी। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Spread the word