December 23, 2024

रक्षाबंधन को लेकर सजने लगा राखी का बाजार, तिरंगा राखियों की भारी मांग

कोरबा। देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा, जिसके कारण इस बार रक्षाबंधन पर देशभक्ति का रंग चढ़ा हुआ है। आजादी के पर्व और रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण इस बार बाजार में खास तरह की तिरंगा राखियों की डिमांड है।
सोमवार को भाइयों की कलाई पर बहनें रक्षासूत्र बांधकर सुरक्षा का वचन लेंगी। कोरबा शहर के निहारिका क्षेत्र में जिले का सबसे बड़ा राखी का बाजार लगता है। इस वर्ष भी यहां राखी की बिक्री के लिए स्टॉल लगे हुए हैं। अन्य स्थानों पर भी दुकानें लग चुकी हैं। राखी दुकान के संचालक ने बताया कि तिरंगा राखियों की डिमांड है। बहनें अपने भाई के लिए जब राखी खरीदने आ रही हैं तो तिरंगा राखियां मांग रही हैं। अब इन तिरंगा राखियों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि दुकानदारों के पास बेहद कम स्टॉक बचा हुआ है। इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर पूरी तरह से आजादी का रंग छाया हुआ है। इस वर्ष 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है, जबकि इसके 4 दिन पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। दोनों त्योहार आसपास हैं, जिसके कारण रक्षाबंधन भी आजादी के पर्व जैसा ही प्रतीत हो रहा है। आम लोगों में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Spread the word