December 23, 2024

बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में होंगे 30 वार्ड, अधिसूचना प्रकाशित

कोरबा। बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद का गठन होने के बाद पहली बार होने वाले आम चुनाव के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने वार्डों की संख्या तय कर दी है। वार्डों की सीमाओं के निर्धारण का कार्य भी पूरा कर इससे संबंधित अधिसूचना प्रकाशित की है।
राज्य सरकार ने हाल ही में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा का गठन किया है। इसे कोरबा नगर निगम के आठ वार्डों को तोड़कर बांकीमोंगरा पालिका परिषद में समाहित किया गया है। अन्य नगरीय निकायों की तरह यहां भी नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। सरकार की ओर से इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन किया गया है। इसमें सभी वार्डों का नाम और उनकी आबादी तय की गई है। वार्डों की सीमा इस प्रकार निर्धारित की गई है कि सभी वार्डों में एक समान आबादी का बंटवारा किया जा सके। बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में नए परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।
0 ये हैं वार्डों के नाम
1 बांकीमोंगरा बस्ती, 2 शीतला मंदिर, 3 मोंगरा, 4 पानी टंकी गायत्री मोहल्ला, 5 मनोरंजन मंदिर, 6 शांति नगर, 7 जंगल साइड, 8 शिवालय मोहल्ला, 9 अंबेडकर नगर, 10 बांकी साइड, 11 गजरा बस्ती, 12 गजरा साइड, 13 कटाईनार-1, 14 कटाईनार-2, 15 कुदरीपारा, 16 घुड़देवा-1, 17 घुड़देवा-2, 18 मड़वाढोढ़ा, 19 कुचैना, 20 नेहरूनगर, 21 आदर्शनगर-1, 22 आदर्श नगर-2, 23 आदर्शनगर-3, 24 चुनचुनी, 25 बरपाली-1, 26 बरपाली-2, 27 गेवरा बस्ती, 28 धरमपुर, 29 नरईबोध और 30 मनगांव शामिल हैं।

Spread the word