December 23, 2024

सद्भावना भवन करतला में उत्साह से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

0 निकाली गई स्वाभिमान रैली, बच्चों व युवतियों ने दी आदिवासी संस्कृति पर आधारित मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति
कोरबा।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर करतला कोरबा क्षेत्र में आदिवासी समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया। मौसम की बेरुखी के बावजूद आदिवासी युवक-युवती अपने आदिवासी वेशभूषा में महापर्व को मनाने के लिए सद्भावना भवन करतला में एकत्रित हुए। 12.30 बजे करतला के ठाकुरदेव देवरास पर पूजनकर आदिवासी स्वाभिमान रैली को ग्राम प्रधान नत्थूसिंह राठिया व समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा आदिवासी समाज के प्रतीक पीला झण्डा दिखाकर रवाना किया। एक तीर एक कमान, सर्व आदिवासी एक समान जैसे नारों से गूंजता हुआ चांपा, चोरभ_ी, कछार, तराईमार, कुदमुरा, तौलीपाली, चचिया, लूदूखेत, धौंराभांठा, पसरखेत, बताती, गेरांव से होकर रैली करतला पहुंची। समाज के मातृ-शक्तियों द्वारा आरती व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद राठिया अध्यक्ष राठिया (कंवर) समाज रहे। अध्यक्षता नत्थूसिंह राठिया (ग्राम पटेल करतला) ने की। अति विशिष्ट अतिथि हेमंतराज ध्रुव (व्यवहार न्यायाधीश करतला), विशिष्ट अतिथि समस्त जन प्रतिनिधि, सर्व आदिवासी समाज प्रमुख रहे। अतिथियों ने आदिवासी देवों व जननायकों की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। मंचस्थ अतिथियों का पीला गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे। वहीं हेमंतराज ध्रुव ने समाज में फैली नशाखोरी, वन्य प्राणी संरक्षण, वन संरक्षण, समाज में आर्थिक सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों को आवश्यक सहयोग देकर ऊपर उठाने जैसे कदम उठाने की अपील की। उद्बोधन उपरांत आदिवासी संस्कृति पर आधारित करमा, सुआ, पंडवानी पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति समाज के नन्हे बच्चों व नवयुवतियों द्वारा की गई।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दुबराज सिंह राठिया व मानसिंह राठिया एवं आभार व्यक्त करम सिंह राठिया ने किया। इस अवसर पर राठिया, गोंड़, पैंकरा, उरांव, मंझवार, बिरहोर आदिवासी समाज के प्रमुखों सहित मनमोहन सिंह राठिया, यादन सिंह राठिया, करम सिंह राठिया, जयकृष्ण राठिया, रामलाल राठिया, सागर सिंह राठिया, विनय सिंह राठिया, मालिक राम राठिया, घनश्याम राठिया, अरुणकुमार जगत, विष्णु प्रसाद मंझवार, ऋषि राठिया, नरेश्वर सिंह राठिया, चनेशराम राठिया, बृजलाल राठिया, गोवर्धन राठिया, रामायण राठिया, नारायण सिंह राठिया, सत्यपाल राठिया, संतोषी राठिया, त्रिवेणी राठिया, रेणुका राठिया, भावना राठिया, विमला राठिया आदि भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। यह जानकारी मानसिंह राठिया ने दी है।

Spread the word