December 23, 2024

प्रेस क्लब हरदीबाजार में मना स्वतंत्रता दिवस, लहराया तिरंगा

हरदीबाजार। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरदीबाजार प्रेस क्लब में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, मां भारती की पूजा अर्चना कर प्रेस क्लब के संरक्षक जगदीश अग्रवाल, अध्यक्ष बाबूराम राठौर व अतिथि कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सभी ने राष्ट्रीय गीत गाकर भारत माता, वीर सपूतों व महापुरुषों के जयकारे लगाये। इस दौरान उपाध्यक्ष निलेंद्र राठौर, सचिव राजाराम राठौर, कोषाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, सहसचिव सुरेंद्र राठौर, आमंत्रित सदस्य नवल मसीह, हरिशंकर पटेल, रामशरण कंवर,मीरा कंवर, पुष्पेन्द्र शुक्ला, चुलेश्वर राठौर, भुनेश्वर राठौर, विनय चंद्राकर, आशीष यादव, दिलीप राठौर, बंटी राठौर, शत्रुघ्न यादव, मनहरण पटेल, मनमोहन चौहान, सत्या कंवर एवं जतिन उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Spread the word