December 23, 2024

स्टेट बैंक आईटीआई रामपुर शाखा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कोरबा। भारतीय स्टेट बैंक रामपुर आईटीआई शाखा कोरबा में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लाह से मनाया गया। बैंक मैनेजर बिंदेश्वर कामत एवं पेंशनधारी कल्याण संघ के अध्यक्ष आरके शर्मा ने ध्वजारोहण किया। बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उपस्थित सभी पेंशनरों को बैज लगाकर सम्मान किया। तत्पश्चात बैंक प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रवक्ता प्यारेलाल चौधरी, सुरेश कुमार द्विवेदी, जेपी श्रीवास्तव, आरके वर्मा, नागेश चंद्र गौराहा, प्यारेलाल चौहान, संतराम दिवाकर, आरएस गिरी, प्रदीप जायसवाल, जेएल लोधी, एसआर कंवर, अजय पांडे, सतीश पांडे, विकास कुमार, अश्वनी कुलदीप, श्वेता पाल सहित भारी संख्या में पेंशनर एवं बैंक के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे

Spread the word