December 23, 2024

राम-जानकी मंदिर लीलागर नदी से जल लेकर शांतिनगर शिव मंदिर में किया अभिषेक

हरदीबाजार। शांतिनगर स्थित कंचन बाई राठौर की स्मृति में निर्मित शिव मंदिर में महिला समूह के द्वारा पांच किमी पैदल चल राम-जानकी मंदिर तट लीलागर नदी से जल भर कर हरदीबाजार शांतिनगर स्थित शिव मंदिर में पहुंच कर जलाभिषेक किया। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ कर पूजा-अर्चना कर सामुहिक शिवजी की आरती गाकर सभी ने प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। मंदिर संयोजक राजाराम राठौर ने सभी शिव भक्तों को प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान सुशीला जायसवाल, शांति साहू, सुनीता साहू, उमा देवी, सौहार्द कंवर, दामिनी पैंकरा, काव्या कंवर, शशी पैंकरा, गायत्री कंवर, सविता देवी, कमलेश तंवर, सौहाद्री देवी सोनी, मुनेश नायक, दिलीप नायक व अजय पैंकरा सभी ने शिवजी को जल अर्पित कर आशीर्वाद लिया।

Spread the word