December 23, 2024

CORONA BREAKING : कोरबा में देर रात मिले 17 नए मरीज..आज कुल संख्या हुई 55

कोरबा जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या शुक्रवार को देर रात जारी एक और मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बढ़कर 55 हो गई है। शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से जारी मेडिकल रिपोर्ट में जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से 17 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे कुछ देर पहले प्राप्त रिपोर्ट में 38 पॉजिटिव मामले आए थे। देर रात जारी दूसरी सूची के अनुसार पाली क्षेत्र के ग्राम नानबांका से 2, बड़ेबांका से 2, करतला क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ी से 4, ग्राम महुआडीह करतला से 1, ग्राम बतारी दीपका से 1, दीपका पाली से 2, पाली से 1, कर्रा बेलतरा से 2, कोरबी हरदी बाजार से 2 नए पॉजिटिव मिले हैं। देर रात आए नए संक्रमितों में 4 महिला व 13 पुरुष शामिल हैं। इन सभी की संपर्क हिस्ट्री तलाशने के साथ ही कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

Spread the word