December 23, 2024

समाजसेवी युवा नेता रौशन सिंह ने कोरोना महामारी को देखते हुए जन्मदिन नहीं मनाने का लिया फैसला,अपने शुभचिंतकों ,बड़े बुजुर्गों,दोस्तो से घर से ही आशीर्वाद देने का किया आह्वान.

बिलासपुर। शहर के हमेशा सामाजिक राजनीतिक धार्मिक कार्यो में सक्रिय रहने वाले शहर के युवा नेता रौशन सिंह ने अपना जन्मदिन 13 सितंबर को नहीं मनाने का फैसला किया है,श्री सिंह ने कहा कि आज के वर्तमान परिदृश्य में देश एवं हमारा प्रदेश देशव्यापी महामारी से जूझ रहा है फिर ऐसे समय में खुशी मनाना मेरे समझ से सही नहीं है इसलिए मैंने इस बार जन्मदिन नहीं मनाने का सोचा है,मैं अपने जन्मदिन में मिलने आने वालों से आग्रह करता हूं कि सभी अपने अपने घर में रहें स्वस्थ रहें, अभी वर्तमान में कोरोना से लड़कर प्रदेश को कोरोना मुक्त करना है इसलिए इस वर्ष श्री सिंह अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है.जैसा कि ज्ञात हो कि रौशन सिंह शहर के कई सामाजिक संगठन,धार्मिक आयोजन, राजनीति में भी सक्रिय रूप से जुड़कर युवाओं में अपना अलग पहचान बनाये हैं ,युवा नेता ने अपने शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि इसबार जन्मदिन आप सभी के बीच आकर नहीं मना पाऊँगा उसका मुझे भी खेद है लेकिन आज अपना प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है इसलिए ये कदम उठाना पड़ा ,आप सभी स्वस्थ रहे प्रदेश कोरोना मुक्त हो जाये अपने जन्मदिन पर ईश्वर से यहि प्रार्थना करता हूं

Spread the word