December 23, 2024

मधुमेह जन्य यकृत रोग का कारण शारीरिक गतिविधि न करना- डॉ.उदय शर्मा


कोरबा। आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जेंड्रा डिवीजन बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में मधुमेह जन्य यकृत रोग पर संभाषा परिषद मंगलवार होटल टॉप इन टाउन में आयोजित की गई। इस परिषद में डॉ. विपिन कटारिया, हिमालया फार्मा के साइंटिफिक सर्विसेस के मैनेजर, ने मधुमेह जन्य यकृत रोग के कारणों और निदान पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही आयुष चिकित्सकों के साथ मिलकर अंचल में रोग पर जागरूकता हेतु वृहद निशुल्क जांच परामर्श एवं उपचार कैम्प करने की बात कही। डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष, ने इस रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए निशुल्क जांच शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। डॉ. उदय शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी, ने कहा कि मधुमेह जन्य यकृत रोग का मुख्य कारण शारीरिक गतिविधि न करना और जंक खाद्य पदार्थों का सेवन करना है। इससे बचने के लिए कम से कम एक घंटा शारीरिक व्यायाम और आधा घंटा प्राणायाम अवश्य करना चाहिये और जंक खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिये।

इस अवसर पर सम्मेलन के अध्यक्ष भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.संजय वैष्णव, आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ.के.के.पोद्दार, डॉ.अतुल धाबू, डॉ.प्रदीप देवांगन, डॉ.रामगोपाल साहू, डॉ.उपमा नायक, डॉ.सपना धाबू, डॉ.सुचित्रा वैष्णव, डॉ.नीता साहू, डॉ.अरविन्द साहू, डॉ.ललित साहु, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ.अश्विनी आर्य, डॉ.अमित मिश्रा, डॉ.स्वर्ण सिंह चंद्रा, आशीष यादव, डॉ.रतनदीप तिवारी, डॉ.सत्य सौदागर खूँटे, डॉ.स्वाति तिवारी, डॉ.आयेषा खान, डॉ.लव कुमार साहू एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, रीजनल मैनेजर रमेश गुप्ता, सेल्स ऑफिसर कमल धारीया समेत बड़ी संख्या में जिले के बी.ए.एम.एस. चिकित्सक उपस्थित थे ।

Spread the word