केंद्रों में बालिका आधारित योजनाओं की दी जा रही जानकारी
कोरबा। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोरबा शहरी परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत नवरात्र पर्व के दौरान 11 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। परियोजना अधिकारी बजरंग सांडे के मार्गदर्शन में जनमानस को भ्रूण हत्या, लिंग असमानता, शिक्षा के समान अवसर, कानूनी अधिकार, बाल विवाह की रोकथाम आदि महत्तवपूर्ण विषयों पर प्रतिदिन कार्यक्रम कर जागरूकता की जा रही है। बालिकाओं पर आधारित विभिन्न योजनाओं की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है।