देवी मंदिर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता कार्यक्रम
हरदीबाजार। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ग्राम के नेवसापाठ बाबा में नवरात्र के पावन अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम और काव्या शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया। कार्यक्रम को स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरणादायक स्लोगन और जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र की जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर एवं महिला बाल विकास की सुपरवाइजर भगवती साहू एवं उर्वशी राठौर, समीना, सीता, संगीता, रामवित, पुष्पा, राखी, मंजू राठौर एवं गांव की महिलाएं उपस्थित थीं।