December 23, 2024

एनटीपीसी ने सौर ऊर्जा की दिशा में बढ़ाया कदम, लगाया गया रूफटॉप पैनल


कोरबा। एनटीपीसी के जमनीपाली स्टेशन में सौर ऊर्जा को लेकर रूफटॉप पैनल लगाया गया है। यहां से 200 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इससे प्रशासनिक भवन और सिमुलेटर भवन में ऊर्जा की जरूरतें पूरी होंगी। साथ ही रूफटॉफ से पैदा होने वाली बिजली को ग्रीड से भी जोड़ा गया है, ताकि जरूरत पडऩे पर ग्रीड में बिजली दी और ली जा सके। इसका उद्घाटन एनटीपीसी जमनीपाली के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने किया। इस अवसर पर ऑपरेशन मेंटेनेंस अर्बन मैत्रा सहित प्रबंधन के अन्य अधिकारी मौजूद थे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख खन्ना ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से लडऩे के लिए ऊर्जा के नवीनीकरण स्त्रोत के उपयोग पर बल दिया जा रहा है। रूफटॉप सोलर प्लांट हमारी वर्तमान ही नहीं भविष्य की भी जरूरत है। इस क्षेत्र में भविष्य में निवेश की काफी संभावना है। कंपनी इसे लेकर आगे बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के साथ सौर ऊर्जा के उपयोग पर भी जोर दे रही है। 200 किलोवाट का सौर प्लांट 373 उच्च क्षमता वाले मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पीवी मॉड्यूल से मिलकर बना है। प्रत्येक की रेटिंग 550 वाट है। कुल 22 स्ट्रींग के साथ अन्य डिवाइजों से जोड़ा गया है।

Spread the word