बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मना
बरपाली। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रमोला रानी राय के निर्देशन में बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बरपाली परियोजना के सेक्टर मड़वारानी एवं बरपाली में विभिन्न प्रकार के आयोजन किया गया। बालिकाओं की सुरक्षा शिक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम संचालित किया गया। समाज में बेटियों की सुरक्षा उनके प्रति सम्मान और उनके प्रति समान अवसर प्रदान करने के संदेशों को व्यापक रूप से पहुंचाने के लिए विभिन्न जागरूक कार्यक्रम दुर्गा पंडाल, मड़वारानी मंदिरों में रंगोली, चित्रकला, निबंध तथा हाट बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों में रैली, किशोरी बालिकाओं में भ्रूण हत्या और लिंग असमानता संबंधी प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर हेमलता राठौर, निमा महंत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं, मितानीन समूह की महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, सरपंच, पंच एवं ग्रामीण आदि सम्मिलित हुए।