December 23, 2024

सांसद ज्योत्सना महंत ने मड़वारानी पहाड़ ऊपर मुख्य मंदिर पहुंच कर मत्था टेका

बरपाली। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योतसना चरणदास महंत अपने पुत्र सूरज महंत के साथ मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर मुख्य मंदिर पहुंच कर मड़वारानी माता के सामने आरती कर मत्था टेका एवं मंगल कामना के आशीर्वाद मांगा। सांसद महंत ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से भेंट कर कुशलक्षेम पूछा। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रमोद राठौर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। मड़वारानी सेवा समिति झींका महोरा की ओर चुनरी भेंट कर सचिव रेवा राम चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सहस राम कौशिक, सुखदेव कैवर्त, रामायण कंवर, पुजारी सुरेन्द्र सिंह कंवर, रघुनंदन कंवर, संतोष कंवर, संतोष देवांगन, लक्ष्मीकांत राठौर, रामलाल कंवर आदि सदस्यों ने स्वागत किया।

Spread the word