December 23, 2024

सराफा व्यापारी को सोना बताकर थमाया चांदी

कोरबा। एक सराफा व्यवसायी का भरोसा जीत कर ग्राहक द्वारा उसके साथ 9 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है। वारदात के 8 माह बाद रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
पीडि़त संजय कुमार सोनी दर्री थाना अंतर्गत का निवासी है और विगत वर्ष 2012 से ओम शिव ज्वेलर्स के नाम से स्वर्ण ज्वेलर्स बनाने और विक्रय करने का काम करता है। माह नवंबर 2023 में पहली बार हरि सिंह नामक व्यक्ति जिसका वास्तविक नाम समंदर नायक भोपा है, एक महिला के साथ उसके दुकान आया और छोटे कम कीमत के स्वर्ण आभूषण बनवाकर चला गया। उसके बाद लगातार दुकान में आता था और पुराने जेवर तोड़वाकर नये डिजाइन के ज्वेलर्स बनवाकर ले जाता था। उसके साथ एक महिला एवं एक बुजुर्ग आते थे जिसे वह अपनी पत्नी तथा चाचा बताता था। इस प्रकार नियमित रूप से आने और बात करने में दुकानदार को अपने विश्वास में ले लिया। गत 5 जनवरी 2024 को उक्त व्यक्ति हरि सिंह उर्फ समंदर नायक भोपा पुन: संजय सोनी के पास आया और 10-10 ग्राम के 21 पीस लकेट कुल वजन 210 ग्राम को दिखाकर कहा कि इस जेवर को तोडक़र नये जेवर गढ़वाना है। उक्त लकेट को पहले भी ला चुका था, जिसकी जांच संजय द्वारा पूर्व में की गई थी और उसे सही होना पाया था। परंतु उस वक्त हरि सिंह उक्त सोने को वापस ले लिया था। 5 जनवरी को पुन: वही सोना देखकर संजय सोनी जांच करता, उससे पहले ही उसने बातों में उलझा दिया और चूंकि पूर्व में जांच कर चुका था अत: जांच नहीं कर सका। इसके बदले में 3,94,190 रुपये का सोने का जेवर, दो चैन 19.170 ग्राम, चांदी में 3 जोड़ी पायल 584, 240 ग्राम, ब्रेसलेट व चैन 123.890 ग्राम, 2 चांदी चैन 63.120 ग्राम, सेट बिछिया दो जोड़ी 39.540 ग्राम कुल कीमत चार लाख रुपये व नकद पांच लाख रुपये घर में भाइयों से लेकर संजय ने भोपा को दिया, क्योंकि वह व्यक्ति रुपयों की जरूरत बता रहा था। ठग व्यक्ति के द्वारा दिये सोना का 21 लॉकेट का जब वह नियत अवधि में रकम वापस करने नहीं आया तो संजय द्वारा 20-25 दिन बाद उक्त लकेट गलाया गया। गलाने पर पता चला कि उक्त लॉकेट चांदी का है। भोपा के द्वारा संजय को विश्वास में लेकर छल किया गया। ठग व्यक्ति को ढूंढऩे का प्रयास विफल होने पर हरि सिंह उर्फ भोपा और नारायण के विरूद्ध दर्री थाना में धारा 420, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Spread the word