December 23, 2024

बड़े भाई ने की छोटे भाई की पिटाई, मामला दर्ज

कोरबा। मिर्ची मांगने पर जब भतीजे को गाली खानी पड़ी तो इस पर ऐतराज जताया गया। मामूली सी बात बढ़ी तो बड़े भाई ने तब्बल मारकर छोटे भाई को घायल कर दिया। मामला पाली थाना क्षेत्र का है जिसमें महेश्वर ध्रुवे की रिपोर्ट पर पंचम ध्रुवे के विरुद्ध धारा 118(1), 296 व 351(2) बी एन एस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
प्रार्थी महेश्वर ग्राम बतरा डुग्गुपारा में रहता है व रोजी मजूदरी का काम करता है। 21 अक्टूबर को शाम करीब 7.30 बजे उसका पुत्र यशवंत सिंह अपने बड़े पिता पंचम ध्रुवे पिता अनंदराम गोंड़ के घर मिर्ची मांगने गया था, तब पंचम ने शराब के नशे में गाली-गलौज कर वाद विवाद किया। पुत्र ने घर आकर यह बात महेश्वर को बताया, तब महेश्वर ने जाकर अपने बडे भाई पचंम से पुत्र यशवंत को गाली गलौज करने की वजह पूछा। तब पंचम, छोटे भाई महेश्वर के घर की खिडक़ी के पास आकर गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये अपने हाथ में रखे तब्बल से मारपीट किया जिससे महेश्वर के नाक, दाहिना हाथ की दो उंगली के पास चोट लगा है। इन्द्रपाल पाल सिंह एवं पवन सिंह उईके (पंच) ने बीच बचाव किया। महेश्वर की पत्नी के द्वारा डायल 112 को फोन करने पर डायल 112 के माध्यम से घायल महेश्वर को सीएचसी पाली अस्पताल ले जाया गया।

Spread the word