December 26, 2024

कोरबा के 55 निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग रख रहा नजर..मनमानी फीस वसूली का मामला

कोरबा 12 सितंबर। पैरेंट्स एशोसिएशन, कोरबा ने जिला प्रशासन को निजी स्कूलों द्वारा छात्रों और अभिभावकों के शोषण को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था। इस परिप्रेक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय द्वारा 20 अगस्त, 2020 को जांच के लिए 11 दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल में तीन- तीन प्राचार्य व व्याख्यताओं को सम्मिलित किया गया। प्रत्येक दल को शिकायत के संदर्भ में 5- 5 निजी स्कूलों के जांच की जवाबदारी सौंपी गई है। दलों द्वारा जांच की जा रही है। जांच प्रतिवेदन तैयार कर इसे जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा व प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।

Spread the word