श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन 26 से
कोरबा। नामदेव परिवार द्वारा एलआईजी.-50, शिवाजी नगर, निहारिका में 26 से 03 जनवरी 2025 तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कथा वाचन पिसौद (चांपा) के पंडित प्रकाश शर्मा द्वारा प्रतिदिन दोपहर 03:00 बजे से रसपान किया जायेगा।
कथा में भक्तिमार्ग, भगवान की उपासना और जीवन के सही मार्गदर्शन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा, जो हमें जीवन के सच्चे उद्देश्य और भगवान श्री कृष्ण के दिव्य उपदेशों से अवगत कराती है। कथा के माध्यम से भक्ति, ज्ञान और नैतिकता के सिद्धांतों को समझा जाता है, जो जीवन में शांति और समृद्धि लाने में सहायक होते हैं। नामदेव परिवार ने यह आयोजन समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए विशेष रूप से तैयार किया है, ताकि सभी आयु वर्ग के लोग इस धार्मिक यात्रा का हिस्सा बन सकें।