मिसो ने वृद्ध भिक्षुकों को कंबल वितरित किया, ठंड से बचाने का किया प्रयास
कोरबा। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन (मिसो) कोरबा द्वारा सर्वमंगला मंदिर परिसर में वृद्ध भिक्षुकों को कंबल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम पूरे देश में प्रभु यीशु के अवतरण दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किया गया ।
मिसो के अध्यक्ष वीर महावीर जैन, सचिव वीर संतोष जैन,,वीर धीरेंद्र संघवी,वीर राजकुमार धाड़ीवाल, वीर गौतम जैन, वीर प्रदीप कोचर, वीर विष्णु शंकर मिश्रा, वीर अमित जैन, वीर कमल जैन, वीर अंकित जैन और अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और वृद्ध भिक्षुकों को कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित वर्ग के लोगों को ठंड से बचाने और उन्हें राहत प्रदान करना था। उक्त जानकारी मिसो के मीडिया प्रभारी वीर पारस जैन ने दी।