छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के टेबल कैलेंडर का महापौर ने किया विमोचन
कोरबा। गोल्डन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर राजकिशोर प्रसाद ने ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल खेल प्रांगण मिशन रोड में किया। उन्होंने प्रतिवर्ष आयोजन पर आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। वहीं छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ द्वारा टेबल कैलेंडर 2025 का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर विनोद सिन्हा, पदम सिंह चंदेल, विपेन्द्र कुमार साहू, जय सिंह नेताम, अनिल गिरी, आयुर्वेद डॉ नागेंद्र शर्मा तथा आयोजन समिति की ओर से पूर्व पार्षद रवि महाराज, पार्षद रवि चंदेल, पवन,शिबू, बबलू, नरेश, ओम, प्रभात, प्रकाश उपस्थित रहेl मंच का संचालन पार्षद रवि चंदेल ने किया।