January 7, 2025

प्रगति नगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं का होगा सम्मान


गेवरा-दीपका। प्रगति नगर स्थित छठ देवतालाब पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 11 जनवरी, शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस आयोजन की पहल एसआर आर्ट अकैडमी द्वारा की गई है, जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध कलाकार स्वाति राजवाड़े और उनकी टीम कर रही है। इस प्रतियोगिता में किसी भी वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।
प्रतिभागियों की कला का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास है। संपर्क सूत्र के लिए आयोजक के मोबाइल नंबर 7389415249, 9926176119 पर संपर्क किया जा सकता है।

Spread the word