April 26, 2025

कमलिनी नर्सरी स्कूल की छात्रा पंक्ति ने राष्ट्रीय स्तर कथक नृत्य में प्रथम


बालकोनगर। दुर्ग में 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित ऑल इंडिया नेशनल डांस, म्यूजिक और फाइन आर्ट्स कंपिटिशन में कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल बाल्को की केजी 2 की छात्रा पंक्ति अग्रवाल ने माइनर कैटेगरी में सोलो कथक नृत्य प्रस्तुत किया और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।


इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे बालको नगर को गौरवान्वित किया है। स्कूल की ओर से पंक्ति अग्रवाल को ढेरों बधाइयां और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।

Spread the word