April 10, 2025

नगर पालिका परिषद छुरी अध्यक्ष पद का चुनाव : भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के बिच दिलचस्प होगा मुकाबला


कोरबा। नगर पालिका परिषद छुरी अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अब माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। शुरुआत में जरूर भाजपा आगे दिख रही थी क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा में कुछ विलम्ब हुआ। कांग्रेस ने यहां बड़ी तेजी से उस गड्ढे को पाट दिया जिसे भाजपा अपनी बढ़त मान रही थी। क्षेत्र के मतदाताओं के मध्य इस बात की चर्चा जोर पकड़ने लगी है।

भाजपा की ओर से विधानसभा के समय कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में सामिल हुए नरेश देवांगन की बहू व प्रीतम देवांगन की पत्नी को टिकट दिया गया है, छुरी के लिए ये देवगन परिवार चर्चित नाम है बता दे की भाजपा प्रत्याशी के सामने कांग्रेस ने पार्षद हीरालाल यादव की बहु व वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर लाल यादव की पत्नी श्रीमती धीरज रानी यादव को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। श्रीमती यादव सुशिक्षित और गृहणी हैं।

हीरालाल यादव पार्षद होने के साथ-साथ कांग्रेस संगठन में पिछड़ा वर्ग से जिला उपाध्यक्ष और यादव समाज के जिला सचिव पद में रहकर अच्छी तरह से कार्य का निर्वाह किया है समाज और नगर क्षेत्र में उनकी एक अच्छी पकड़ है। आम जनों के समस्याओं को हल करने में लगे रहते हैं। छुरी नगर पंचायत क्षेत्र में हीरालाल यादव का अच्छा खासा पकड़ है। निर्दलीय प्रत्याशी नहीं होने के कारण मुकाबला आमने सामने का है।


नगर पंचायत अध्यक्ष पद के 11 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस भाजपा दोनों राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार जीत को लेकर चुनाव प्रचार की रफ्तार फकडने लगी है। सुबह से देर रात तक दोनों पार्टी के प्रत्याशी गली मोहल्ला मे पहुंच कर नगर के विकास करने का वादा कर रहे है। नगर पंचायत छुरीकला पिछडा महिला होने से यहां पर अध्यक्ष पद के लिए दो महिला चुनावी जंग मे आमने सामने है, कांग्रेस की महिला प्रत्याशी श्रीमती धीरज रानी मनोहर यादव नया चेहरा होने से चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का अपार समर्थन मिलता दिख रहा है वहीं कार्यकर्ता आपसी मतभेद भूलाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने मे लगे हुए है, छुरी नगर पंचायत में सभी जाति के लोग निवासरत है देवांगन, साहू, जायसवाल, यादव, बिंझवार, केंवट, राजपूत, ब्राह्मण सहित अन्य जाति के लोग है जिसमें यादव और देवांगन दोनों की संख्या लगभग 50 प्रतिशत तथा अन्य समाज 50 प्रतिशत है इसलिए यहां पर चुनाव का निर्णय देवांगन और यादव समाज के हाथोँ मे सौपा है। इससे पहले भी कांग्रेस ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए देवांगन समाज से अपना प्रत्याशी बनाया था।

इसी के चलते इस बार भाजपा ने भी देवांगन समाज से अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है, अब देखना यह होगा कि 15 फरवरी को ऊंट किस करवट बैठता है लेकिन यह तो तय है कि जिस तरह का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है उससे कांग्रेस का पड़ला भारी दिख रहा है।

Spread the word