सफेद रंग से चुनेंगे महापौर तो गुलाबी बैलेट यूनिट से लॉक होगा पार्षदों का फैसला

कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतदान की तिथि अब ज्यादा दूर नहीं।अब ठीक छठवें दिन मतदान होंगे। ईव्हीएम में बटन दबाकर नगर निगम कोरबा समेत सभी नगरीय निकायों में लोग अपनी-अपनी पसंद के प्रत्याशियों का भाग्य लॉक करेंगे। यह पहली बार है, जो नगरीय निकाय चुनाव में एक ही वक्त पर दो बार बटन दबाकर अपना मत अर्पित करना होगा। ऐसे में ईव्हीएम को लेकर कई सवाल भी मतदाताओं के मन में उठ रहे हैं। इन्हीं जिज्ञासाओं का समाधान करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के दिशा-निर्देश पर ईव्हीएम प्रदर्शनी दल विभिन्न स्थानों, वार्डों, कॉलानियों, बस्तियों व स्कूल-कॉलेजों में जाकर नगरीय निकाय चुनाव में ईव्हीएम से मतदान की विधि से अवगत करा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को ईव्हीएम प्रदर्शनी दल के तीन सदस्यों ने पुरानी बस्ती कोरबा स्थित महाविद्यालय में ईव्हीएम की पाठशाला लगाई।
इस नगरीय निकाय चुनाव के मतदान में वीवीपैट मशीन नहीं दिखेगी, पर ईव्हीएम में दो बार बटन दबाकर अपना मत लॉक करना होगा। इसमें नगर निगम के लिए महापौर पद और वार्ड पार्षद के लिए एक ही वक्त पर दो अलग-अलग बटन दबाने होंगे। सफेद रंग की बैलेट यूनिट पर महापौर व गुलाबी बैलेट यूनिट से मतदाता अपने पार्षद के भाग्य का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत इसी तरह की कुछ रोचक पर जरुरी बातों को लेकर ईव्हीएम प्रदर्शनी दल लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। वे डेमो देकर मतदाताओं के समक्ष प्रायोगिक प्रदर्शन कर ईव्हीएम से मतदान की विधि से अवगत करा रहे हैं। खासर ऐसे विद्यार्थी, जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, वे भी ईव्हीएम से रुबरु होकर काफी उत्साहित दिखे। उनके सवालों का जवाब देकर दल के सदस्यों ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। अभी कुछ दिन यह ईव्हीएम प्रदर्शनी जारी रहेगी, जहां पहुंचकर क्षेत्र के मतदाता मतदान की विधि से अवगत हो सकते हैं।