March 16, 2025

अखरापाली से सरपंच बरन सिंह निर्विरोध निर्वाचित


कोरबा। कटघोरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अखरापाली से सरपंच प्रत्याशी बरन सिंह विंधराज निर्विरोध निर्वाचित हुए है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत अखरापाली में सरपंच के पद पर बरन सिंह विंधराज की धर्मपत्नी श्रीमती जमुना बाई ने लगातार 15 साल तक सरपंच पद पर रहकर ग्राम का विकाश कार्य किया। चौथी बार बरन सिंह विंधराज को ग्राम पंचायत अखरापाली के लोगो ने सेवा करने का मौका दिया। बरन सिंह शांत स्वभाव के साथ साथ मिलनसार ब्यक्ति है। निर्विरोध सरपंच पद निर्वाचित होने पर बरन सिंह ने ग्रामवासियों आभार जताया।

Spread the word