अखरापाली में अखंड नवधा रामायण का समापन

हरदीबाजार। अखरापाली में अखंड नवधा रामायण का आयोजन 28 जनवरी से 7 फरवरी तक किया गया। इस आयोजन में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मानस प्रेमी शामिल हुए और कथा श्रवण एवं मानस गायन का आनंद लिया।
कथा वाचक आचार्य पं. दयानंद कृष्ण जी भलपहरी एवं पंडित जिज्ञासु तिवारी द्वारा प्रातः काल पूजन आरती का आयोजन किया गया। कथा विश्राम, हवन, सहस्त्रधारा स्नान और ब्राह्मण भोजन के साथ शुक्रवार को अखंड नवधा रामायण का समापन हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय लोगों और आयोजन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अखंड नवधा रामायण के आयोजन से लोगों में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ी और समाज में एकता और सद्भावना का संदेश फैला।