कोई चलाएगा गाड़ी तो कोई उड़ाएगा पतंग

0 जिला पंचायत सदस्यों को चुनाव चिन्ह का किया गया आवंटन
कोरबा। पंचायत चुनाव के लिए आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। उम्मीदवारों को दो पत्ता, उगता हुआ सूरज, पतंग, छाता, बैलगाड़ी, फौड़ा और बेल्चा, बिजली का बल्ब, सिलाई मशीन, जाता, स्लेट, टेबल फैन जैसे चिन्ह आवंटित किए गए हैं। उम्मीदवारों ने अपनी पसंद के अनुसार आयोग से चुनाव चिन्ह मांगा था। जिस चिन्ह की मांग एक से अधिक प्रत्याशियों द्वारा की गई थी उन्हें आयोग ने नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करते हुए चिन्ह का आवंटन किया।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव दलीय राजनीति से ऊपर रहता है। इस चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करते लेकिन उन्हें अपना समर्थन जरूर देते हैं। इस कारण त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी किसी राजनीतिक दल के निशान पर चुनाव नहीं लड़ते।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उगता सूरज, दो पत्ती, छाता जैसे निशान उम्मीदवारों के पसंदीदा रहे हैं। आयोग की ओर से प्रत्याशियों को देने के लिए इस बार 40 से अधिक प्रतीक चिन्हों को जारी किया गया है और प्रत्याशियों की संख्या के आधार पर ही यह चिन्ह उन्हें प्रदान किया गया है। गुरुवार को नाम वापसी की प्रक्रिया जिला पंचायत के साथ-साथ जनपद सदस्यों के अलावा सरपंच और पंच जैसे पदों के लिए भी हुई। इसके बाद सभी पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। जिस स्थान पर प्रत्याशियों की संख्या कम थी वहां उम्मीदवारों को उनकी पसंद के अनुसार ही आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया।
88 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला
जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया था। इसके लिए सुबह से ही चुनाव नहीं लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग के कार्यालय के बाहर एकत्र होने लगे थे। कार्यालय खुलने पर उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। दोपहर 3 बजे तक अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से 12 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी वापस कर ली। 88 उम्मीदवार मैदान में शेष बच गए हैं। गुरुवार को चुनावी मैदान में बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया तेज हो गई है। कम समय और क्षेत्र का दायरा बड़ा होने के कारण उम्मीदवार और समर्थकों ने प्रचार-प्रसार का कार्य संभाल लिया है। मतदाताओं के बीच जाकर प्रत्याशी अपनी प्राथमिकताएं बता रहे हैं। इसी आधार पर वोट मांग रहे हैं। जनता के बीच क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का दावा कर रहे हैं।
क्षेत्र क्रमांक-4 से सबसे अधिक दावेदार
जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक-4 से सबसे ज्यादा 11 दावेदार मैदान में हैं। इससे मुकाबला रोचक होने के आसार हैं। यह क्षेत्र बरपाली, करतला, भैसमा, नोनबिर्रा, पटियापाली के आसपास फैला हुआ है। इस क्षेत्र से चुनाव लडऩे वालों में अंतराम यादव, जंबू सिंह पैकरा, झामलाल साहू, कृष्ण कुमार जायसवाल, मो. यासीन मोमिन, रज्जाक अली, राकेश कुमार खांडे, रामदयाल उरांव, रामरतन यादव, सहसराम कौशिक और वासुदेव दास शामिल हैं।