March 16, 2025

इस बार बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर घर बैठे नहीं चुन सकेंगे महापौर-पार्षद


0 बूथ पर पहुंचकर करना पड़ेगा मतदान, बूथों में रहेगी सुविधाएं
कोरबा। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जिले के दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को भी बूथ पर पहुंचकर मतदान करना पड़ेगा। विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह होम वोटिंग की सुविधा इस बार उन्हें नहीं मिल रही है। इसका कारण लगातार चुनाव के कारण स्टाफ की कमी और राज्य निर्वाचन आयोग से कोई दिशा निर्देश न मिलना बताया जा रहा है। इस बार राज्य निर्वाचन आयोग से इस वर्ग के लोगों के लिए होम वोटिंग के संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। लेकिन मतदान केंद्रों में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए पर्याप्त व्यवस्था और सुविधा रहेगी। कहीं कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिली थी। मतदान कर्मियों ने घर तक पहुंच कर ऐसे निशक्त लोगों का मतदान कराया था। लेकिन इस बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में इनको यह सुविधा न मिल पाने पर इनका मतदान कर पाना मुश्किल होगा। अब इन्हें अपने नजदीक के मतदान केंद्रों में पहुंच कर मतदान करना पड़ेगा। मुश्किल यह है कि 80 प्लस के ऐसे बुजुर्ग जो कमजोर, बीमार या चल नहीं पाते, और दिव्यांगों को किसी तरह अपने परिजन के साथ जाकर मतदान करना होगा। या फिर इस वर्ग के वोटर मतदान से वंचित रह जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कई सुविधाएं प्रदान कर शत प्रतिशत वोटिंग के लिए प्रशासन ने प्रयास किया था, ताकि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके। लेकिन इस बार यह सुविधा निर्वाचन आयोग ने नहीं दी है। हालांकि हर पोलिंग बूथ में दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए अच्छी सुविधा दी जाएगी ताकि उनको वोटिंग करने में परेशानी न हो। व्हील चेयर सहित उनको केंद्र तक ले जाने के लिए सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Spread the word