सबसे पहले वोट डालने का दिया प्रमाण

कोरबा महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए मंगलवार को मतदान समय से शुरू हो गया था। वार्ड क्रमांक 6 धनुवारपारा के मतदान केंद्र पर एक दंपती सबसे पहले वोट डालने के बाद खुशी से उंगली में निशान दिखाती हुई नजर आई। वोट डालने के बाद वर्षा शर्मा और राकेश शर्मा स्थल पर फ़ोटो लेकर वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाकर वोट डालने का प्रमाण दिया।