March 18, 2025

स्कूल के सबमर्सिबल पंप व पाइप की चोरी, थाना में हुई शिकायत

हरदीबाजार। हरदीबाजार थाना अंतर्गत भांठापारा स्थित शास्त्री हाई स्कूल के पीछे बाउंड्रीवाल के अंदर लगे सबमर्सिबल पंप व पाइप को 15 फरवरी की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने कनेक्शन काट कर चोरी कर ली। संस्था के प्राचार्य ने 16 फरवरी को थाना जाकर थाना प्रभारी के नाम सबमर्सिबल पंप व पाइप चोरी होने की लिखित शिकायत की थी, लेकिन इस दिशा में आज तक न कोई सुराग मिला न तो चोर को पुलिस पकड़ पाई। संस्था के प्राचार्य पदमिनी रात्रे ने कहा कि सबमर्सिबल पंप व पाइप चोरी होने से संस्था में पानी की समस्या गंभीर हो गई है।

Spread the word