March 16, 2025

सनिता, पूर्णिमा व अंजली कौशल चुनी गई जनपद सदस्य


हरदीबाजार। जनपद पंचायत पाली के क्षेत्र क्रमांक 04 से सनिता अनिल टंडन ने जीत दर्ज की । जनपद सदस्य के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें सनिता अनिल टंडन को हरदीबाजार, सराईसिंगार व चैनपुर जनपद क्षेत्र के मतदाताओं से भारी मत मिले। श्रीमती टंडन ने सभी मतदाताओं को आभार जताते हुए कहा कि जनपद क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर रहेगा। जितने वादे घोषणा पत्र में किए हैं उन्हें पूरा करने पूर्ण प्रयास किया जाएगा।

इसी कड़ी में जनपद सदस्य पद पर अंजली कौशल श्रीवास ने बड़ी जीत दर्ज की है। जीत के बाद अंजलि ने कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि ग्राम पंचायत बोईदा, कासियाडीह, झांझ, मुरली की जनता की जीत है।

इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 10 से जनपद सदस्य पूर्णिमा शोभा जगत ने जीत दर्ज की है। पाली ब्लॉक के ग्राम चोढा आश्रित ग्राम छिंदपानी की शोभा सिंह जगत वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ कर एक कार्यकर्ता के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करते आ रहे थे। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से उनकी धर्मपत्नी पूर्णिमा शोभा जगत को प्रत्याशी बनाया गया था। पूर्णिमा शोभा जगत ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 919 वोटो से पराजित किया है।

0 दिलाराम नेताम रिकार्ड मतों से जीतकर बने सरपंच

पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटा में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित होने वाले गांव के नेताम परिवार के विरुद्ध एक प्रत्याशी ने अपनी ताल ठोंकी थी। आमने- सामने की सीधी टक्कर में इस बार भी नेताम परिवार के प्रत्याशी दिलाराम नेताम ने अपने प्रतिद्वंदी को हराते हुए रिकार्ड मतों से जीत हासिल की। ग्राम पंचायत में प्रथम सरपंच के रूप में दिलाराम नेताम निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। दूसरी बारी उनकी पत्नी सुमरित बाई को जनता ने निर्विरोध सरपंच चुना था। इसके पूर्व दिलाराम नेताम ग्राम पंचायत उड़ता में भी दो पंचवर्षीय सरपंच रह चुके हैं। इस चुनाव में दिलाराम के विरुद्ध सरपंच प्रत्याशी आनंद सिंह ने अपनी मौजूदगी दर्शायी और चुनाव लड़ा। लेकिन गांव की जनता ने दिलाराम नेताम को 519 मत से जीत दिलाई है।
हरदी बाजार से लोकेश्वर कंवर ने बहुमूल्य वोट से सरपंच पद पर विजय हुआ।

0 हरदीबाजार के लोकेश्वर बने सरपंच

ग्राम पंचायत हरदीबाजार से नवनिर्वाचित सरपंच लोकेश्वर कंवर ने जीत दर्ज की है। लोकेश्वर कंवर के विजय होने पर उनके कार्यकर्ता सहित ग्राम वासियों ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया। वहीं क्षेत्र की विकराल समस्या से अवगत कराया गया। श्री कंवर ने क्षेत्र की जो भी समस्या है उन्हें शीघ्र पूरा करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।

Spread the word