महाशिवरात्रि पर शांतिनगर शिव मंदिर में विशेष पूजा और खीर पूड़ी प्रसाद का वितरण

हरदीबाजार। प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर हरदीबाजार शांतिनगर स्थित कंचन बाई राठौर की स्मृति में निर्मित शिव मंदिर में विषेश पूजा, अनुष्ठान उपरांत सुबह 11 बजे से खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंदिर संयोजक राजाराम राठौर ने बताया कि 13 वर्षों से महाशिवरात्रि पर्व व अंतिम सावन सोमवार को खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष 26 फरवरी दिन बुधवार को महाशिवरात्रि पड़ रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान में गांव मोहल्ले व क्षेत्रवासियों को पूजन में शामिल होने व प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनने का आग्रह किया है।