December 23, 2024

कटघोरा एस डी एम ने बेजा कब्जा पर चलाया डोजर और नगर निगम कोरबा के अमले को कड़ी फटकार लगाई

कोरबा 13 सितम्बर। जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत केंदईखार बस्ती के पास के सी जैन मार्ग से लगा हुआ सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर किया गया बेजा कब्जा को प्रशासन ने ढहा दिया है। पूरे एरिया में बड़े पैमाने पर बाउंड्री वाल करके कब्जा किए गए लोगों को समझाइश देने के बावजूद भी नहीं मानने पर कटघोरा एसडीएम ने पूरे दलबल के साथ पहुंचकर कब्जे को ढहा दिया।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में मंदिर की आड़ में घर बना कर जमीन को कब्जा किया जा रहा है। मंदिर के आड़ में कब्जा किए गए लोगों को बार-बार समझाईश देने के बावजूद भी नहीं मानने पर लोगों के द्वारा किए गए बाउंड्री वाल को जेसीबी से ढहा दिया गया। उक्त जमीन को केंदईखार बस्ती वासियों के निस्तारी के लिए चिन्हित किया गया था। बस्ती वालों के निस्तारी के लिए कोई जगह नहीं रह गया। उक्त जगह पर लोग कब्जा तो कर ही रहे हैं। कब्जे के आड़ में कब्जा कर लोगों को औने पौने दाम में बेचा भी जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन के उच्च अधिकारियों को किया था। जिस को संज्ञान में लेकर कटघोरा एसडीएम सूर्य किरण तिवारी ने पूरे दल बल के साथ निगम प्रशासन को बुलाकर तत्काल कार्रवाई की। इस दौरान एसडीएम ने निगम के कर्मचारियों- अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मिली भगत कर कब्जा कराने के आरोप भी लगाए और समझाइश भी दिए हैं कि ग्रामीणों के निस्तारी जमीन में बेजा कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर निगम के तोड़ू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर व पटवारी मौजूद थे। इस दौरान 2 लोगों के द्वारा निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया। एसडीएम ने सभी कब्जा धारियों को नोटिस देकर हटाने की हिदायत देने के निर्देश दिए। नहीं हटाने की स्थिति में प्रशासन द्वारा तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। के सी जैन मार्ग क्षेत्र के बेजा कब्जा धारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में बड़े बड़े ठेकेदार से लेकर राजनीतिक दल के नुमाइंदों के द्वारा बड़े पैमाने पर कब्जा किया एवं करवायाजा रहा है। क्षेत्र में बेजा कब्जा को लेकर अधिकारियों व राजनीतिक पहुंच रखने वालों के मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता अब देखना यह है कि बड़े पैमाने पर किए गए कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन कितना मुस्तैदी से काम करता है।

Spread the word