March 18, 2025

छत्तीसगढ़ : सरकार ने बढ़ाई कॉलेज में एडमिशन लेने की तारीख..अब इस तारीख तक ले सकते है दाखिला

रायपुर । कोरोना महामारी की वजह से इस लॉक ऑनलॉक के दौर में राज्य सरकार ने कॉलेजों में दाखिला लेने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इससे पहले कालेजों में दाखिले के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त की तारीख रखी थी, जिसे अब 23 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में सभी कुलसचिव और सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को लेटर भी जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सत्र 2020-21 में प्रवेश की तारीख 1 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राचार्य स्वयं और 15 सितंबर तक कुलपति की अनुमति से तय की गई थी। अब नये आदेश के मुताबिक 23 सितंबर तक प्राचार्य स्वयं और 30 सितंबर कुलपति की अनुमति से प्राचार्य एडमिशन कर सकेंगे।

Spread the word