December 23, 2024

मुंगेली : दोहरे हत्याकांड में नया मोड़..जिस पर था पुलिस को शक अब उसी पति की मिल गई लाश

मुंगेली। जिले में आज सनसनीखेज वारदात हुई थी। जिसमे पत्नी और दूध मुंहे बच्चे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। वारदात में पुलिस को शक था की पति ने ही घटना को अंजाम दिया है लेकिन गांव के एक तालाब में पति बसंत की लाश तैरते मिली है। जिससे मामला उलझ गया है।

बता दे कि अज्ञात शख्स ने अपनी पत्नी और दूध मुंहे बच्चे की धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी थी। जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के लगरा गांव का है। घटना के बाद से पति बसंत चंद्राकर के नदारत रहने से उस पर हत्या का संदेह जताया जा रहा था। लेकिन पति बसंत की लाश गांव के तालाब में तैरती मिली है। साथ ही महिला और उसके बेटे की हत्या का मामला उलझ गया है। फ़िलहाल पुलिस पहुंचकर घटना की जांच में जुटी गई है।

Spread the word