December 23, 2024

राशिफल 16 सितंबर : इन राशि वालों को कारोबार के क्षेत्र में मिलेगी खुशखबरी, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या समेत सभी राशियों के लिए आज दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार आज चतुर्दशी की तिथि है और सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश हो रहा है. चंद्रमा आज सिंह राशि में है. सभी राशियों को जानते हैं आज का राशिफल.

मेष- आज के दिन भाग्य और कठोर मेहनत जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता दिलाने वाला हो सकता है. आप हर मुश्किल का सामना डट कर करने में पूरी तरह से सक्षम रहेंगे. जो लोग इंसेन्टिव बेस पर कार्य करते हैं, उनको आज अच्छा मुनाफा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वाले व्यापारियों को बड़े क्लाइटों से काफी लाभ प्राप्त होने की संभावना बनी हुई है. सेहत की बात करें तो जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए और फलों का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद साबित होगा. माता-पिता कि बातों को अनदेखा न करें. पारिवारिक जीवन अशांति पूर्वक व्यतीत हो सकता है.

वृष- आज के दिन दूसरों पर अत्यधिक क्रोध की स्थिति परेशानी में डाल सकती है. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में ताल-मेल बनाकर चलें, तो वहीं दूसरी ओर अपने नेटवर्क को भी मजबूत करना है. कर्मक्षेत्र में काम की सराहना होगी, कड़ी मेहनत और लगन के दम पर आप सफलता हासिल कर पाने में सफल रहेंगे. उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग भी हो सकती है. नये व्यापार को जमाने के लिए समय उत्तम चल रहा है. हेल्थ में लापरवाही के चलते बीमारी का सामना करना पड़ सकता है, इस ओर सचेत रहें. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा, साथ ही परिवार का सहयोग आत्मविश्वास में वृद्धि कराने वाला है.

मिथुन- आज के दिन ज्ञान को लेकर मन में अहंकार की भावना जागृत हो सकती है, अपने ज्ञान का बखान कर दूसरों के सामने खुद को छोटा साबित करेगा. भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. ऑफिशियल कार्यों को लेकर आत्मविश्वास बढ़ेगा, काम के प्रति समर्पित भी होंगें जिसका फल भविष्य में अवश्य मिलेगा. व्यापारी वर्ग धन अर्जित करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं जो लोग पार्टनपशिप में व्यापार करते हैं, उनको पार्टनर से ज्यादा उम्मीद रखना, निराशा का कारण बन सकती है. सेहत में आँखों के रोगों के प्रति सचेत रहें. घर का तनाव परेशान कर सकता है जीवनसाथी के साथ भी मतभेद होने की भी आशंका है.

कर्क- आज के दिन शेयर मार्केट या बड़े निवेश करने से पहले सूझ-बूझ के साथ काम लें, अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में काम का दवाब कम रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर सरकारी स्थलों में कार्यरत लोगों को सरकार की तरफ से विशेष लाभ मिलने की संभावना है. व्यापार से जुड़े लोगों को अपने अधिनस्थों के सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना होगा, उनका सहयोग आपको लाभ दिलाएगा. यदि कई दिनों से आप बीमार चल रहें हैं तो इस ओर कोई लापरवाही न बरतें. परिवार के किसी भी सदस्य को ऐसी बात न कहें जिससे उनके स्वाभिमान को चोट पहुँचे.

सिंह- आज का दिन प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए बहुत ही सकारात्मक है. ग्रहों का कांबिनेशन प्राइस तक पहुंचाने वाला है. ऑफिस में टार्गेट को पूरा करने के लिए आज जी-तोड़ मेहनत करनी होगी. काम में बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, यह भविष्य में नुकसान पहुंचा सकती है. कारोबार से जुड़े लोगों को कामकाज के सिलसिले में अनचाही यात्रा पर जाना पड़ेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो इंफेक्शन से संबंधित रोग परेशानी में डाल सकते हैं. ख़र्चों में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहें है, इसलिए थोड़ा नियंत्रण रखें. दोस्तों कि किसी बात पर आपके दिल को चोट पहुँच सकती है.

कन्या- आज के दिन आर्थिक रूप से कुछ राहत मिलने वाली है. भविष्य की चिंता का एक रूप वर्तमान में परेशान कर सकता है. जो लोग नौकरी के लिए प्रयासरत हैं उनको कठोर मेहनत करना होगा क्योंकि इस समय ग्रह की स्थिति कठोर मेहनत के बाद अच्छे परिणाम घोषित करेगी. सोने-चाँदी का व्यापार करने वालों को आर्थिक मज़बूती और काम से मिलने वाली सफलता से मन प्रसन्न रहेगा. महिलाएं परिवार व समाज दोनों ही जगह अपनी अच्छी स्थिति बना पाएंगी. मांसपेशियों में दर्द हो सकता है, इससे छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार का सहारा लेना चाहिए. समाजिक तौर पर जीवनसाथी के मान मर्यादा में वृद्धि होगी.

तुला- आज के दिन आपका रुझान आध्यात्मिक कार्यों की तरफ होगा. नई नौकरी की तलाश हैं, तो अब यह तलाश अब ख़त्म होती दिख रही है. आपको अपने मनचाही जगह पर काम मिल सकता है. सीमेऩ्ट बालू से संबंधित व्यापार करने वाले आज घाटे का सौदा करने से बचें. विद्यार्थी वर्ग आगामी परिक्षाओं की तैयारी करने पर फोकस करें. सेहत की बात करें तो जो लोग नियमित जिम आदि करते हैं उनको खान-पान पर भी ध्यान देना चाहिए, खासकर महिलाएं इस ओर गौर करें. पड़ोसियों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है, इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखते हुए उनको कतई नाराज न करें.

वृश्चिक- आज के दिन आपकी मानसिक स्थिति थोड़ी उथल-पुथल हो सकती है. कर्मक्षेत्र में आपको नई-नई चुनौतियां मिलेंगी. मेहनत से सभी चुनौतियों को पार करने में सफल होंगें और भाग्य भी पूर्ण रूप से साथ देगा. कपड़ों का व्यापार करने वालों को व्यापार से संबंधित कोई खुशख़बरी मिल सकती है. विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विदेश जाने की योजना बना रहें है तो उनको इंतजार करना पड़ सकता है. हेल्थ की बात करें तो बैक पेन जैसी समस्याएं परेशान करने वाली रहेगी इस ओर सचेत रहें. पारिवारिक वातावरण आनन्दित रहेगा, बच्चों के साथ मिलकर घर में संध्या के समय भजन कीर्तन करना चाहिए.

धनु- आज के दिन जहां एक ओर सामाजिक मान मर्यादा में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी ओर शत्रुओं को परास्त करने में भी सफल हो पाएंगे. ऑफिशियल कार्यों को लेकर विवाद हो सकता है, इसलिए अपने काम पर ही ध्यान देना चाहिए. टार्गेट बेस्ड कार्य करने वालों को सफलता मिल सकती है. खान-पान से संबंधित व्यापार करने वालों को अपनी क्वालिटी पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. सेहत कि बात करें तो स्किन से संबंधित कोई रोग हो सकता है. पारिवारिक विवाद की वजह से मन कुछ अशांत रहेगा, इसलिए सूझ-बूझ से इस समस्या से बाहर निकलने का रास्ता खोजना चाहिए.

मकर- आज के दिन मन को अध्यात्म यानि ध्यान, मेडिटेशन और योग की तरफ लगाना चाहिए. पहले किये गये निवेशों से लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. ऑफिशियल कार्यों को करने में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संभाल कर रखें. व्यापारियों के लिए दिन मंदी भरा रह सकता है, लेकिन इससे चिंतित न हो. विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, बस फोकस बनाएं रखें. वर्तमान समय में स्वास्थ्य का ख़ास ध्यान रखें, शारीरिक पीड़ा से ग्रसित होने की आशंका हैं. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण व्यतीत रहेगा, मकान का पुनर्निर्माण या उसकी सेटिंग चेंज करवाने की प्लानिंग कर सकते हैं.

कुंभ- आज के दिन इच्छाशक्ति और साहस में बढ़ोत्तरी होती नजर आएंगी. आज के लिए मानसिक तनाव हानिकारक साबित होगा, इसलिए पॉजिटिव सोच को बनाएं रखना है. संभव हो तो धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, यदि कहीं धार्मिक अनुष्ठान हो रहा हो तो आर्थिक रूप से अवश्य मदद करें. कर्मक्षेत्र की बात करें तो लाभ कमाने कि इच्छा अंदर बढ़ सकती है, लेकिन लाभ कमाने में कोई गलत कदम न उठाएं. बड़े व्यापारियों को अच्छी ख़ासी आमदनी प्राप्त हो सकती है. हेल्थ में चिकनाई युक्त चीजों से परहेज करें. बच्चों के खान-पान पर भी विशेष ध्यान दें. बड़े भाईयों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

मीन- आज के दिन शारीरिक व मानसिक रूप से काफी एक्टिव रहने वाले है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को गोपनीय बातों व दस्तावेजों को संभालकर रखना होगा और इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी सहकर्मी की गोपनीय बातें सार्वजनिक न करें. कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा खासतौर पर खाद्य पदार्थों से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए दिन शुभ है. नशे से होने वाले रोग परेशानी का कारण बनेगें यदि किसी प्रकार का कोई नशा करते हैं तो उसे तत्काल त्याग दें, स्वास्थ्य के लिए यही बेहतर होगा. पारिवारिक वातावरण को सुखमय बनाने के लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा.

Spread the word