December 23, 2024

बड़ी खबर : 5 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला..सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 5 अधिकारियों का तबादला किया हैं। ये सभी आईएएस अधिकारी 2017 और 18 बैच के हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने पांचों आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया है।

बता दे कि सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा को कोरबा जिले के कटघोरा का अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया है। अविनाश मिश्रा को दंतेवाड़ा, देवेश कुमार ध्रुव को बलौदाबाजार और संबित मिश्रा को रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में नई पदस्थापना मिली है। वहीं अनुविभागीय अधिकारी चंद्रकांत वर्मा को रायगढ़ का सहायक कलेक्टर बनाया गया है।

Spread the word