December 23, 2024

CORONA BREAKING : आज RTPCR टेस्ट से 13 लोगों के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि

➡️ नौ और ग्यारह वर्ष के बच्चों सहित 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी कोरोना पाज़ीटिव मिली

कोरबा 16 सितंबर। जिले में आज शाम रायगढ़ मेडिकल कालेज से तेरह लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में 13 लोगों के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमितो में एक 9 साल के लड़के और 11 साल की लड़की सहित 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी शामिल है। आज प्राप्त रिपोर्ट अनुसार संक्रमितो में नौ महिलायें और चार पुरुष शामिल है।
आज शाम मिली जानकारी के अनुसार चारपारा कोहड़ीया, पथर्रीपारा,भैसमा, राताखार, कांशीनगर, शारदा विहार और 15 ब्लाक मोहल्ले से एक-एक कोरोना मरीज़ को पहचान हुई है। बुधवारी पारा से चार और बुधवारी बाज़ार से दो संक्रमित मिले है।
सभी संक्रमितो को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर होम आईसोलेशन या फिर कोविड अस्पताल मे रख इलाज किया जाएगा। सभी की सम्पर्क और ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।

Spread the word