December 23, 2024

कथित प्रेमी जोड़ा का शव बांकी के सुने घर में लटकता पाया गया, मामला संदिग्ध

कोरबा 17 सितम्बर। जिले के बांकीमोंगरा के सुने आवास में युवक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले को जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना के ठीक पीछे कॉलोनी के एक सुने क्वाटर में युवक-युवती की लाश मिली है।आवास में ताला बाहर से बन्द था। लाश से आने वाली बदबू से आस पास के लोगो ने शक जाहिर की और बांकीमोंगरा पुलिस को बुलाया गया। ताला खोलने के बाद का दृश्य देखकर सभी के होश फाख्ता हो गए। एक युवक और युवती आवास में फांसी से लटके मिले।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा पँहुचे हुए है। मृतकों की पहचान हो चुकी है युवक बांकीमोंगरा अंतर्गत कुदरी पारा निवासी और युवती कोतवाली थाना अंतर्गत है। फिलहाल बांकीमोंगरा पुलिस मौत की वजहों की जांच कर रही है। मामला कथित रूप से प्रेम प्रसंग का है। लेकिन आवास के बाहर दरवाजे पर ताला बंद मिलने के कारण पुलिस की जांच आत्महत्या और हत्या के बीच झूल रही है।

Spread the word