December 24, 2024

कोरबा में डी एम एफ फंड के बंदरबांट की जांच करेंगे: डॉ शुक्ला

कोरबा 17 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला आज कोरबा जिले के प्रवास पहुंचे। उन्होंने जिले में प्रस्तावित 3 इंग्लिश मीडियम स्कूलों को शुरू करने की तैयारियों की समीक्षा की।

कोरबा प्रवास के दौरान प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला ने शिक्षा विभाग में खनिज न्यास मद में हो रहे बंदरबांट के सवाल पर कहा कि ऐसी शिकायतों की जांच की जाएगी, जहां गड़बड़ी पाई जाएगी, वहां कार्रवाई भी होगी।

उन्होंने नो स्कूल, नो फीस मामले पर कहा कि सरकार जल्द इस पर फैसला लेगी। इस मौके पर उन्होंने कोरबा की कलेक्टर किरण कौशल के कार्यों की सराहना भी की।

Spread the word