December 23, 2024

जिला भाजपा का सेवा सप्ताह अंतर्गत शुक्रवार को चला स्वच्छता अभियान

कोरबा 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज रविशंकर शुक्ल नगर के श्री कपिलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जिला भाजपा की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
    गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70 वॉ जन्म दिवस था। इस उपलक्ष्य में पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। सोमवार 14 सितम्बर से आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में स्वास्थ,स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जन जागरूकता, रक्तदान वर्चुअल रेली आदि शामिल हैं। जिले में सेवा सप्ताह का संयोजक पार्टी की ओर से युवा भाजपा नेता
गोपाल मोदी को नियुक्त किया गया है।
    इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा की ओर से श्री कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर रविशंकर शुक्ल नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गयी। अभियान में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Spread the word