October 6, 2024

बरपाली: कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं करने पर व्यवसायियों पर लगा जुर्माना

सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली) 19 सितम्बर। आज नायाब तहसीलदार बरपाली के नेतृत्व में ग्राम बरपाली के व्यवसायियों पर कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं करने पर 40 व्यवसायियों से 7550 रुपए जुर्माना वसूला गया नायाब तहसीलदार बरपाली पंचराम सलामे पटवारी नंदलाल साहू पंचायत सचिव वीरेंद्र किरण उरगा थाना हवलदार अवधेश यादव सलीहा भाटा कोटवार लक्ष्मी नारायण महंत सिपाही के द्वारा बरपाली बस स्टैंड तुमान मार्ग के व्यवसायियों पर कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने जिसमें मास्क का उपयोग नहीं करने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने दस्ताने का उपयोग नहीं करने व्यवसाय के संचालन हेतु कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर पंचायत के रसीद बुक से 40 व्यवसायियों के ऊपर चालान की कार्यवाही की गई वहीं आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक को कड़ी चेतावनी देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया वहीं बैंक के सामने भीड़ ना लगाने की चेतावनी दी गई यह बताते चलें कि आज बरपाली में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से बरपाली में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है दीपिका से आकर बरपाली में रहने वाले प्रशांत महतो एवं उनकी बहन निशा महतो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं जिन का निवास स्थान बरपाली बस स्टैंड पर स्थित है जहां कई दुकानें संचालित हैं जिन स्थानों पर उनका संपर्क था उस को सील कर दिया गया है प्रशांत महतो कुछ दिनों से बरपाली अपने निवास स्थान की मरम्मत का कार्य करा रहे थे उनके उनके मजदूर ग्राम कचोरा कोथारी से आते थे उनके ऊपर भी कार्रवाई करने की जानकारी दी गई है

Spread the word