December 23, 2024

कोविड-19: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह मिले कोरोना पजिटिव्ह, खुद ही दी यह जानकारी

रायपुर 19 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए है। यह जानकारी उन्होंने खुद ही ट्विटर पर दी है।

प्रदेश में कोरोना को लेकर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। वीआईपी गलियारों में भी कोरोना की धमक हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह भी कोरोना पाजिटिव संक्रमित हो गए हैं। उन्होने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि मैने कोरोना के शुरूआती लक्षण नजर आने पर टेस्ट कराया था जिसमें मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मेरा निवेदन है कि गत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं। वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड 19 टेस्ट जरूर कराएं।

याद रहे कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहले ही हो चुके थे कोरोना पॉजिटिव। डॉ रमन सिंह की धर्मपत्नी वीणा सिंह भी पॉजिटिव हो चुकी है। वे स्वास्थ लाभ लेकर घर भी आ चुकी हैं।

Spread the word