November 7, 2024

कोरबा जिले में शनिवार को 63 नए संक्रमित मिले, कॉलोनी और ग्रामीण इलाकों में बढ़े मामले

कोरबा 19 सितम्बर। कोरबा जिले में शनिवार को कोरोना के नए 63 संक्रमित मिले हैं। 59 संक्रमितों की पहचान रैपिड एंटीजन और 4 की पहचान ट्रू नॉट टेस्ट से हुई है। पाली थाना से एक और कर्मी पॉजिटिव आया है। ग्राम पोड़ी उपरोड़ा में 5 वर्षीय बालक सहित 5 लोग,नर्मदा बिहार एनटीपीसी में एक ही परिवार के 3 सदस्य, भदरापारा में 7 वर्षीय बालक सहित उसका पिता के अलावा शांति नगर कुसमुंडा, चुनचुनी आदर्श नगर कुसमुंडा, आदर्श नगर कॉलोनी, विकास नगर, इंदिरा विहार कॉलोनी कोरबा, ग्राम कटाईनार बांकी, शिवाजी नगर कोरबा, सुभाष ब्लॉक, पौड़ी बहार, सीएसईबी कॉलोनी, ग्राम भैंसमा, ग्राम रामपुर करतला, प्रगति नगर कॉलोनी, परम मित्र नगर कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड रामपुर, एमपी नगर, बुधवारी, एसईसीएल जंगल कॉलोनी, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा, दुर्गा मंदिर शिवनगर रूमगरा, बलगी बांकी मोगरा, परसाभाठा, भदरापारा बालको, नर्मदा बिहार एनटीपीसी कॉलोनी, ग्राम केराझरिया, ग्राम बांधा खार, ग्राम पाली, पाली थाना, बुधवारी वार्ड क्रमांक 12, राम नगर कोरबा, गेवरा बस्ती व कोरबा शहर से यह सभी संक्रमित मिले हैं। इन सभी संक्रमितों की संपर्क हिस्ट्री पता करने के साथ ही इन्हें संक्रमण अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है ।

Spread the word