December 23, 2024

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बरपाली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही होने पर कड़ी कार्यवाही की दी गई चेतावनी

कोरबा 19 सितम्बर। जिला कोरबा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, श्रीमती किरण कौशल के निर्देशन तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री सुनील नायक के निर्देश पर आज तहसील करतला के उपतहसील मुख्यालय बरपाली में अतिरिक्त तहसीलदार बरपाली- पी.आर. सलामे एवं टीम के द्वारा विगत दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए एवं होम आईशोलेटेड व्यक्तियों से संपर्क कर उनसे स्थिति की जानकारी लिया गया एवं होम आईशोलेशन हेतु शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन के निर्देश दिए गए।

बरपाली में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में लगी भीड़ से शोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही होने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए भविष्य के लिए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दिया गया तथा कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल अनुसार तथा शासन द्वारा बैंक संचालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप बैंक संचालन के सख्त निर्देश शाखा प्रबंधक को दिया गया।

उल्लेखनीय है कि ग्राम बरपाली में नियमित रूप से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। जिसके और अधिक संक्रमण की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है। बढ़ते संक्रमण से ग्रामवासी चिंतित थे और उनके द्वारा कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही थी। आज की प्रशासनिक कार्यवाही का ग्राम के आम जनता द्वारा भरपूर समर्थन करते हुए काबिलेतारीफ बताया गया है एवं कार्यवाही से व्यापारियों में खलबली मची हुई है। व्यवसाइयों के द्वारा भी शासन के आदेश-निर्देश का पालन संबधी आश्वासन प्रशासनिक टीम को दिया गया। कार्यवाही के दौरान उरगा थाना से प्रधान आरक्षक श्री यादव, आरक्षक श्री टेकाम, पटवारी बरपाली श्री नंदलाल साहू, सचिव ग्राम पंचायत श्री वीरेंद्र किरण, ग्राम कोटवार आदि उपस्थित रहे।

Spread the word